बालों को तेज़ी से बढ़ाने के नेचुरल उपाय



  • हेयर स्पा  बालों पर किया जाने वाला एक खास तरह का ट्रीटमेंट है. इसमें मसाज, क्रीम, मशीन और हेयर मास्क का प्रयोग किया जाता है.
  • हेयर स्पा करने  से पहले इस बात का ध्यान रखा जाता है कि आपके बालों का टेक्सचर क्या है, वह तैलीय है, रूखे हैं या फिर किसी अन्य समस्या से जूझ रहे हैं.

  • हेयर स्पा का कोई भी ट्रीटमेंट करने से पहले बालों को शैंपू किया जाता है.

  • बालों में पसीना आने और उन पर गंदगी जम जाने से स्कैल्प पर पर दाने, फुंसियां, जैसी दिक्कतें हो जाती है और बाल गिरने लगते हैं. ऐसे बालों को उनके टेक्सचर के मुताबिक क्रीम चुनकर उससे तकरीबन 45 मिनट मसाज दी जाती है.

  • इसके बाद मशीन से बालों, बाहों व पीठ पर अल्ट्रावायलेट रेंज दी जाती है, इससे बालों में बैक्टीरिया खत्म होते हैं और सिर पर शरीर की अन्य त्वचा भी आराम महसूस करती है.

  • इसके बाद क्रो मशीन से बालों को सॉफ्ट कर दिया जाता है, फिर हेयर कंस्ट्रक्शन मशिने का इस्तेमाल किया जाता है.

  • इसके बाद बालों को दोबारा शैंपू से धोया जाता है. अगर बाल ज्यादा डैमेज्ड नहीं है तो महीने में एक बार यह ट्रीटमेंट लेना काफी है, अगर बालों में समस्या है तो हफ्ते में दो बार ट्रीटमेंट को ले.

  • हेयर स्पा में हेयर मास्क का होना भी बहुत जरूरी है. यह इस प्रक्रिया में खास मायने रखता है. इस मास्क में क्रीम की मात्रा का विशेष ध्यान रखा जाता है.

  • बारिश के दिनों में क्रीम में उन चीजों की मात्रा को बढ़ा दिया जाता है, जो नमी को दूर करने का काम करती है.