Aloe Noni फल जिस पौधे से प्राप्त होता है वह लकड़ी के पारंपरिक उपयोग से लेकर कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ दिलाने में सक्षम होता है। इस फल का उपयोग प्राथमिक चिकित्‍सा या गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। आइए जाने नोनी फल  से होने वाले स्‍वास्‍‍थ्‍य लाभों के बारे में ।

नोनी फल जख्मों का उपचार और शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली  को मजबूत करता है। हजारों सालों से नोनी फल को प्रकृतिक रूप से  त्‍वचा को स्‍वस्‍थ रखने, ऊर्जा के स्‍तर को बढ़ावा देने और कमजोरी को दूर करने के लिए उपयोग किया जा र‍हा है। नोनी जूस में विटामिन, खनिज और अन्‍य फाइटोन्‍यूट्रिएंस अच्‍छी मात्रा में होते है। इस लेख में आप नोनी के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे           

Aloe Noni - में विटामिन बी1 (थियामिन), विटामिन बी 2 (रिबोफाल्विन)विटामिन बी3 (नियासिन), विटामिन बी 5, विटामिन बी 6, विटामिन बी 12 फोलेट, विटामिन ई और कैरोटीन होता है। इसके साथ ही खनिज पदार्थों में कैल्शियम ,'पोटेशियम' मैग्‍नीशियम, लौह और फास्‍फोरस होते है। नोAloe Noni में एंटीऑक्सिडेंट जैसे कि कार्सोटिन, वैनिलीन, पिनोरेसिलोल, आदि पाए जाते है जो हमारे अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद होते हैं। यह हमारे बहुत से रोगों को दूर करने में मदद करता है। इसका सेवन कर हम कैंसर, हृदय रोग, गठिया, मधुमेहआदि को रोक सकते हैं।